315 लोगों ने किया रक्तदान
मनीमाजरा, 28 अप्रैल (हप्र)
महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन की तरफ से सोमवार को 12वें रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया। रक्तदान शिविर के दौरान 315 लोगों ने रक्तदान किया। यह जानकारी संगठन चेयरमैन सतबीर गर्ग ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल एवं अमृता दीदी बतौर मुख्य अतिथि एवं डीएसपी विजय पाल सिंह, एसएचओ दीपेंद्र, मनीष बंसल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। रक्तदान शिविर का आयोजन मनीमाजरा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में किया गया। गर्ग ने बताया कि संगठन 12 वर्षों से रक्तदान शिविरों को आयोजन करता आ रहा है। संगठन की तरफ से जरूरतमंदों के लिए भंडारों का आयोजन, गरीब कन्याओं का विवाह व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहता है। इस मौके पर प्रधान नेम चंद गुप्ता, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान संजीव चड्ढा वरिंद्र बंसल, उमेश सूद, मुकेश बंसल, कालका से
विजय बंसल, थाना प्रभारी सेक्टर 26 चंडीगढ़ देवेंद्र, राजेंद्र गर्ग, प्रदीप बागरा, नितिन,धर्मपाल, सत्यनारायण बंसल, राज मित्तल, दीप चंद गोयल, सुभाष जैन, श्यामलाल, सुशील अग्रवाल, बृजमोहन गुप्ता, श्रीनिवास कासल, दयाल शरण, संजय गर्ग, वीरेंद्र बंसल, विशाल गुप्ता, हरिंद्र, देवेन्द्र, बालकृष्ण, प्रवीण मित्तल, तिलक, देवराज, सुशील गर्ग, गौरव गर्ग, सुशील अग्रवाल, मलकीत सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।