शिविर में 305 ने किया रक्तदान
मनीमाजरा (चंडीगढ़),12 मई (हप्र)सोमवार को यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह पहल गली क्रिकेट के स्थगित होने के मद्देनजर की गई और ब्लड बैंक, पीजीआई और जीएच-16 के सहयोग से आयोजित की गई थी। शिविर में न केवल क्रिकेटरों और खिलाड़ियों बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के उत्साही नागरिकों की भी भारी भागीदारी देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप 305 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर रक्तदाताओं से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हमारे बहादुर सैनिक देश की सीमाओं पर डटे हैं, हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने तरीके से सेवा करे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 15 मई को शहर भर में ऐसे कई और शिविर आयोजित किए जाएंगे। यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान अभियान इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे सशस्त्र बलों और साथी नागरिकों के साथ खड़े होने का एक विनम्र लेकिन शक्तिशाली तरीका है। कार्यक्रम में आर.के. सिंह, आईजी चंडीगढ़ पुलिस कंवरदीप कौर, जतिंदर पाल मल्होत्रा, अध्यक्ष, भाजपा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।