Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश में 30 मिलियन लोग कोरोनरी धमनी की बीमारी से पीड़ित : डाॅ. हरसिमरनजीत

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू) पार्क अस्पताल, पटियाला ने 3000 सफल कार्डियक इंटरवेंशन पूरे होने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी डॉ. हरसिमरनजीत सिंह ने कहा कि पार्क में कार्डियक साइंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पार्क अस्पताल, पटियाला के सीनियर कंसल्टेंट 3000 सफल कार्डियक इंटरवेंशन पूरे होने की घोषणा करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)

पार्क अस्पताल, पटियाला ने 3000 सफल कार्डियक इंटरवेंशन पूरे होने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी डॉ. हरसिमरनजीत सिंह ने कहा कि पार्क में कार्डियक साइंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हृदय संबंधी समस्याओं के उपचार से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पार्क अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नेटवर्क है, जिसमें 19 अस्पताल, 3500 बेड, 800 आईसीयू बेड, 14 कैथ लैब, 45 मॉड्यूलर ओटी और 1000 से अधिक डॉक्टर हैं। डॉ. हरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि भारत में लगभग 30 मिलियन लोग कोरोनरी धमनी की बीमारी से पीड़ित हैं। भारत में जल्द ही दुनिया में हृदय रोग के सबसे ज्यादा मामले होंगे।

Advertisement

डॉ. हरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि हृदय रोगों से पीड़ित लोगों की औसत आयु कम हो रही है और इन दिनों 25 साल की उम्र के मरीज आ रहे हैं। कुछ साल पहले बच्चे हृदय संबंधी समस्याओं के लिए अपने माता-पिता को डॉक्टर के पास लाते थे। अब यह देखना असामान्य नहीं है कि माता-पिता अपने बच्चों को 30-40 साल के दशक में हृदय संबंधी समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास लाते हैं। वाइस प्रेसिडेंट मेडिकल सर्विस डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि भारत में संक्रामक रोगों की जगह हृदय रोग सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी बन गई है। सीईओ पार्क अस्पताल पटियाला कर्नल राजुल शर्मा, ने कहा कि पार्क अस्पताल पटियाला अब ईसीएचएस, सीजीएचएस, ईएसआई, आयुष्मान और सभी प्रमुख कॉरपोरेट्स के साथ सूचीबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
×