ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक रात में चुराये 3 फोन, आरोपी 2 घंटे में काबू, तीनों फोन बरामद

पंचकूला पुलिस ने चोरी के आरोपी को मात्र दो घंटे में दबोच लिया। आरोपी की पहचान ऋषव रावत, निवासी जिला उन्नाव, हाल किरायेदार सेक्टर-12ए, पंचकूला के रूप में हुई है। दरअसल, गत 19 जुलाई को सेक्टर-11 पंचकूला स्थित एक ढाबे...
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने चोरी के आरोपी को मात्र दो घंटे में दबोच लिया। आरोपी की पहचान ऋषव रावत, निवासी जिला उन्नाव, हाल किरायेदार सेक्टर-12ए, पंचकूला के रूप में हुई है।

दरअसल, गत 19 जुलाई को सेक्टर-11 पंचकूला स्थित एक ढाबे से मोबाइल चोरी की घटना सामने आई थी। शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, निवासी सेक्टर-26 चंडीगढ़ ने पुलिस चौकी सेक्टर-10 में दी शिकायत में बताया कि वह रात को ढाबा बंद कर वहीं सो गया था। सुबह एक अज्ञात युवक ढाबे पर आया और उसका मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गया।

Advertisement

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 317(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच क्राइम ब्रांच 26 को सौंपी गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध युवक मोबाइल चोरी करते दिखाई दिया। आगे की जांच में सामने आया कि पास ही स्थित ढाबे पर कार्यरत जहांगीर आलम और अलाउद्दीन के भी मोबाइल उसी रात चोरी हुए थे, जो घटना के समय सो रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ऋषव रावत के खिलाफ पहले से ही चोरी के 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामले में वह पहले जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर था। मंगलवार को आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisement