तलवार-गंडासों से हमला करने वाले 3 आरोपी और गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
रामगढ़ पुलिस चौकी टीम ने बिल्ला गांव में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मामला 6 सितंबर का है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचकूला के गांव बिल्ला के पास एक ढाबे पर कुछ लोगों पर कार सवार बदमाशों ने तलवार, डंडे और गंडासों से जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रामगढ़ पुलिस चौकी टीम ने पीडि़तों के बयान दर्ज कर थाना चंडीमंदिर में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। रामगढ़ चौकी इंचार्ज मान सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसी दिन दो आरोपियों कृष्ण व गौरव दोनों निवासी गांव बिल्ला को गिरफ्तार कर अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद कुछ ही दिनों में तीसरे आरोपी राहुल उर्फ नीत को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। मामले की जांच एएसआई गुरमीत द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को भी रामगढ़ चौकी टीम ने 11 सितंबर को दबोच लिया। इनकी पहचान विरेंद्र सिंह, नवनीत कुमार व विजय उर्फ शक्ति के रूप में हुई है। तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों की बरामदगी सहित अन्य अहम जानकारियां जुटाई जायेंगी।