मकान से तीन लाख कैश और सोने के आभूषण चोरी
पंचकूला, 11 मई (हप्र)सेक्टर-11 के एक मकान मेें नकदी और सोने के आभूषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर हरियाणा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत...
Advertisement
पंचकूला, 11 मई (हप्र)सेक्टर-11 के एक मकान मेें नकदी और सोने के आभूषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर हरियाणा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत सहायक निदेशक संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की पंचकूला के एक निजी अस्पताल में सर्जरी थी और उसके परिवार वाले भी अस्पताल में ही चले गए। शुक्रवार शाम को उसके बेटे ने घर आकर देखा तो वहां पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि चोरों ने पिछले गेट का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसमें उसे नकदी और सोना गायब मिला। उसने बताया कि घर पर करीब 3 से 4 लाख रुपये नकद पड़ा था, जो चोरी हो गया। इसके अलावा सोने के आभूषण भी चोरी हुए है। सेक्टर 5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement