3 आईएएस अफसरों को मिली जिम्मेदारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र) चंडीगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों के शामिल होने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईएएस स्वप्निल एम नाइक को सचिव हॉस्पिटेलिटी, चेयरमैन सिटको और ओएसडी पर्सनल की जिम्मेदारी दी गई है। वह इस...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र)
चंडीगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों के शामिल होने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईएएस स्वप्निल एम नाइक को सचिव हॉस्पिटेलिटी, चेयरमैन सिटको और ओएसडी पर्सनल की जिम्मेदारी दी गई है। वह इस कार्यभार में अनुराधा एस. चगती और अजय चगती का स्थान लेंगे। आईएएस प्रदीप कुमार को नगर निगम का स्पेशल कमिश्नर, सचिव कृषि और सचिव पशुपालन एवं मत्स्य पालन की जिम्मेदारियां दी गई हैं। हरि कल्लीकट को इन पदों से मुक्त किया गया है। इसी प्रकार आईएएस मोहम्मद मंसूर को सचिव कोऑपरेशन, सचिव खाद्य एवं आपूर्ति व उपभोक्ता मामले और सचिव आबकारी एवं कराधान बनाया गया है। ये पद पहले प्रेरणा पुरी और अजय चगती के पास थे, लेकिन अब इनकी जिम्मेदारी मोहम्मद मंसूर को दी गई है। यह आदेश मुख्य सचिव राजीव वर्मा की तरफ से जारी किए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
×