ट्राईसिटी में नशा बेचने वाले 3 विदेशी नागरिक काबू
दिल्ली से लाकर ट्राईसिटी में नशा तस्करी करने के आरोप में शनिवार को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 विदेशी नागरिकों समेत दो स्थनीय लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से कोकीन, एम्फेटामीन और हेरोइन बरामद हुई है। एसपी क्राइम जसबीर सिंह ने बताया कि यह गैंग विदेश में बैठे हैंडलर के इशारे पर ट्राईसिटी के युवाओं को नशा सप्लाई करता था। डीएसपी धीरज की निगरानी में क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने खरड़ से नाइजीरियन नागरिक इमोरू डेमियन को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एम्फेटामीन बरामद हुई। ओकोये नामडी को दिल्ली से पकड़ा गया गया जिसके कब्जे से कोकीन और एम्फेटामीन और एक होंडा अकॉर्ड कार बरामद की गई।
इसी प्रकार टोउफे यूसुफ को खरड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन तस्करों का काम करने का तरीका बेहद हाईटेक था। ये आपस में सीधे बातचीत नहीं करते थे, बल्कि विदेश में बैठे हैंडलर इन्हें वॉट्सऐप के जरिए निर्देश देते थे। दिल्ली से ड्रग्स मंगवाकर ट्राईसिटी में बेचते थे। इनसे जुड़े कई नाइजीरियन स्टूडेंट्स भी पुलिस के रडार पर हैं। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को रोककर उसमें सवार 2 लोकल तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिवा ठाकुर और जैसल बैंस के तौर पर हुई है।