Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालेज में तीन दिवसीय वर्कशॉप

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 फरवरी (हप्र) सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पीएम-ऊषा योजना के तहत फैशन इलस्ट्रेशन एंड रेंडरिंग विषय पर आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हो गई। एम.वोक. एफटीएडी, बी.वोक....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 फरवरी (हप्र)

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पीएम-ऊषा योजना के तहत फैशन इलस्ट्रेशन एंड रेंडरिंग विषय पर आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हो गई। एम.वोक. एफटीएडी, बी.वोक. एफटीएडी और बी.ए. फैशन डिजाइनिंग के कुल 45 स्टूडेंट्स के साथ-साथ 5 फैकल्टी मेंबर्स ने वर्कशॉप में भाग लिया। इसका संचालन ललित कला प्रशिक्षक रश्मिता कनोजिया ने किया। वह क्रिएटिव डिजाइन और आर्टिस्टिक रेंडरिंग तकनीकों में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती हैं। फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रमुख डॉ. सुमिता सिक्का ने रिसोर्सपर्सन रश्मिता कनौजिया का स्वागत पौधा देकर किया।

Advertisement

तीन दिवसीय वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स ने फैशन इलस्ट्रेशन एंड रेंडरिंग में जरूरी स्किल्स सीखे। वर्कशॉप के पहले दिन फैब्रिक रेंडरिंग पर फोकस किया गया, जहां प्रतिभागियों ने सेक्विन फैब्रिक, साटन, डिजाइनर नेट और वेलवेट जैसी सामग्रियों के लिए रियलिस्टिक टेक्सचर और फैब्रिक मूवमेंट को दर्शाने का अभ्यास किया। दूसरे दिन लाइव ज्वेलरी रेंडरिंग को कवर किया गया, जिसमें मैटेलिक टेक्सचर और जैमस्टोन रिफ्लेक्शंस के साथ जटिल डिजाइनों को चित्रित करने की तकनीक सिखाई गई। तीसरे दिन ड्रेप्ड साड़ी रेंडरिंग पर चर्चा की गई, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि फैशन स्केच में साड़ियों के प्रवाह और तहों को कैसे कैद किया जाए ताकि उनकी सुंदरता और गति को दर्शाया जा सके। वर्कशॉप के समापन पर प्रतिभागियों ने अपनी कृतियों का प्रदर्शन किया।

Advertisement
×