भाजपा- इंडिया अलायंस के 3-3 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 मार्च (हप्र) निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति के लिए भाजपा और इंडिया अलायंस ने तीन-तीन नामांकन नामांकन भरे हैं। भाजपा की तरफ से तीन प्रत्याशियों के नामांकन भरे गए। प्रदेश महामंत्री अमित जिंदल व डॉ. हुकम...
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 मार्च (हप्र)
निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति के लिए भाजपा और इंडिया अलायंस ने तीन-तीन नामांकन नामांकन भरे हैं। भाजपा की तरफ से तीन प्रत्याशियों के नामांकन भरे गए। प्रदेश महामंत्री अमित जिंदल व डॉ. हुकम चंद के नेतृत्व में भाजपा पार्षद महेश इंदर सिंह संधू, जसमनप्रीत सिंह और लखबीर सिंह बिल्लू ने निगम की वित्त और अनुबंध समिति एफएंडसीसी के सदस्य के रूप में चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी प्रकार इंडिया एलायंस के तीन पार्षदों जिसमें आप से जसविंदर कौर और रामचन्द्र यादव और कांग्रेस से तरुणा मेहता ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन एवं सहप्रभारी आप चंडीगढ़ डॉ. एसएस आहलूवालिया और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी, मेयर कुलदीप कुमार समेत दोनों पार्टियों के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर तीनों पार्षद जसविंदर कौर, रामचन्द्र यादव और तरुणा मेहता ने कहा कि एफएंडसीसी के सदस्य बनने के बाद वे चंडीगढ़ के प्रत्येक वार्ड, गांव और कॉलोनी के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। शहर की कॉलोनियों और गांवों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस अवसर पर डॉ. एसएस आहलूवालिया ने कहा कि हम तीनों पदों पर जीत हासिल करेंगे और शहर को विकास के मामले में शीर्ष पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में चंडीगढ़ शहर को बुरा हाल कर दिया है।

