आईटी सिटी थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर नशा करने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंबाला निवासी मेजर सिंह, चंबा (हिमाचल) निवासी सिद्धार्थ शर्मा, और कांगड़ा निवासी जतिन कटोच के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना आईटी सिटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना आईटी सिटी के एसएचओ ने बताया कि पुलिस पार्टी रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल के पास मौजूद थी। बाकरपुर लाइट प्वाइंट की तरफ जाते समय करीब 12 बजे मोहाली सिटी सेंटर की बिल्डिंग के सामने स्लिप रोड पर दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जिस पर उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ शर्मा और जतिन कटोच बताया। दोनों की फेज-6 सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवायी गयी तो उनका डोप टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एक अन्य मामले में, एएसआई जीत चंद ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ कंडाला के पास मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध हालत में आता दिखाई दिया। शक होने पर उसे हिरासत में लिया गया। उसका भी डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। आरोपी की पहचान कंबाला निवासी मेजर सिंह के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ तुरंत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।