मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लूटपाट करने के मामले में 3 काबू

पुलिस ने शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल ने बताया कि मोहाली पुलिस की ओर से शहर में हो रही चोरियों, लूटपाट व झपटमारी की...
Advertisement

पुलिस ने शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल ने बताया कि मोहाली पुलिस की ओर से शहर में हो रही चोरियों, लूटपाट व झपटमारी की वारदातों को निजात दिलाने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम के दौरान हर्ष किशोर निवासी बडहेड़ी (हाल निवासी सेक्टर-52 चंडीगढ़) को काबू किया गया और बाद में उससे की गई पूछताछ के आधार पर विशाल उर्फ स्टैपू निवासी मौली जागरां मोहल्ला सैंसी चंडीगढ़ और अजय ओरव भंडी निवासी सेक्टर-25डी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों ने बीती 21 जुलाई को सुखवीर साह निवासी फेज-5 को फ्रैंको होटल की बैकसाइड पर दूध की सप्लाई करते समय पकड़कर उसकी जेब में करीब 14-15 सौ रुपये झपट कर निकाल लिए और मौके से फरार हो गए थे। इस संबंधी पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था और थाना फेज-1 के एसएचओ सुखबीर सिंह की अगुवाई में मामले को हल करते हर्ष निवासी बडहेडी को गिरफ्तार करके उससे छीने गए 600 रुपये और एक चोरी का एक्टिवा बरामद किया था। उन्होंने बताया कि पुसिल की ओर से आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया और रिमांड के दौरान हर्ष से 3 और एक्टिवा बरामद किए गए। पूछताछ के आधार पर उसके साथी विशाल उर्फ सटैपू निवासी मौली जागरां व अजय ओरव भंडी को नामजद करके गिरफ्तार किया । उनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि उनसे और भी कई चोरियां ट्रेस होने की संभावना है।

Advertisement

 

 

Advertisement