मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बुजुर्ग को चाकू की नोक पर लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला पुलिस ने बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि शिकायतकर्ता ओमप्रकाश निवासी खड़क मंगोली, जो बिजली शक्ति भवन सेक्टर-6 से रिटायर्ड सफाई कर्मचारी हैं,...
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि शिकायतकर्ता ओमप्रकाश निवासी खड़क मंगोली, जो बिजली शक्ति भवन सेक्टर-6 से रिटायर्ड सफाई कर्मचारी हैं, गत‌् 4 सितंबर को अपनी बेटी से मिलने सेक्टर-28 चंडीगढ़ जा रहे थे। वह ऑटो लेने के लिए सेक्टर-5 केसी सिनेमा से पैदल शक्ति भवन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह सेक्टर-24 की मार्केट पार कर रहे थे तो अचानक तीन युवक वहां पहुंचे और चाकू की नोक पर उनकी जेब से 11,600 रुपये लूटकर फरार हो गए। तकनीकी इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच-19 इंचार्ज प्रीतम के नेतृत्व में बनी टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को इंडस्ट्रियल फेस, सेक्टर-19 से काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान अंसारी, साकिब उर्फ पी.ए. और सरवेश उर्फ सेवेज के रूप में हुई है। तीनों आरोपी मनीमाजरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू और 9 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। डीसीपी क्राइम ने बताया कि बरामदगी के बाद तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपियों की पहचान की और बताया कि यही तीन थे, जिन्होंने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments