मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्तराखंड युवा मंच के शिविर में 292 ने किया रक्तदान

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ ने 32वां रक्तदान शिविर गढ़वाल भवन, सेक्टर 29, में रविवार को आयोजित किया। इसमें 292 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉक्टरों की टीम पीजीआई और पार्क ग्रेसियन अस्पताल से आई हुई थी।...
चंडीगढ़ के सेक्टर-29 स्थित गढ़वाल भवन में रविवार को उत्तराखंड युवा मंच की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदान करते युवा। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)

उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ ने 32वां रक्तदान शिविर गढ़वाल भवन, सेक्टर 29, में रविवार को आयोजित किया। इसमें 292 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉक्टरों की टीम पीजीआई और पार्क ग्रेसियन अस्पताल से आई हुई थी। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी सर्किल हेड पवन भाटिया ने किया। उनके साथ उत्तराखंड युवा मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत व अन्य सदस्यों में महासचिव रवींद्र चौहान, संयोजक नरेंद्र रावत, कालिका प्रसाद, उमेश सलवासी, अरविंद रावत, प्रदीप कुमार, नवीन, मुकेश रावत, राकेश व अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। शिविर के दौरान रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड युवा मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत ने बताया कि मंच एक सामाजिक संस्था है, जो पिछले 32 वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटी हुई है। अब तक मंच द्वारा 31 रक्तदान शिविर व 32 पौधरोपण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा चुका है, जो मंच की सतत सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments