Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टीचर्स डे पर आज टैगोर थियेटर में सम्मानित होंगे चंडीगढ़ के 27 शिक्षक

शिक्षक दिवस के मौके पर शुक्रवार को चंडीगढ़ के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 27 शिक्षकों को स्टेट अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह शुक्रवार को टैगोर थियेटर में होगा। विभाग की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिक्षक दिवस के मौके पर शुक्रवार को चंडीगढ़ के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 27 शिक्षकों को स्टेट अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह शुक्रवार को टैगोर थियेटर में होगा।

विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इस वर्ष सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के कुल 27 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें से कई शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जबकि कुछ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इनमें सरकारी स्कूलों से 18 और निजी स्कूलों से 6 शिक्षक शामिल हैं। वहीं इस साल दो शिक्षकों को विशेष मान्यता पुरस्कार के लिए भी चयनित किया गया है। एक शिक्षक को लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन अवार्ड दिया जाएगा।

Advertisement

विशेष मान्यता पुरस्कार : डॉ. रमेश चंद शर्मा, पीजीटी, पीएम श्री जीजीएमएसएस-18, ज्योत्सना, टीजीटी, जीएमएसएसएस-20/डी, चंडीगढ़।

निजी स्कूलों से चयनित शिक्षक : अनुपम लेखी, सेक्रेड हार्ट स्कूल-26, मीनाक्षी जिंदल, कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 - राज्य पुरस्कार, जी. नित्या, सेंट जोसफ स्कूल-44, राशि श्रीवास्तव, सेंट जोसफ स्कूल-44, दीपाली गर्ग, सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 - प्रशस्ति पत्र, हरप्रीत मलवै, कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9।

इसके अलावा इशा आनंद टीजीटी, जीएमएचएस-41 डी-स्टेट अवार्ड, प्रदीप सिंह टीजीटी, जीएमएसएसएस, मलोया- स्टेट अवार्ड, धीरजा शर्मा, पीजीटी, जीएमएसएसएस-49 लाइफटाइम कांट्ररीब्यूशन। शिक्षा विभाग का कहना है कि इन सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

राज्य पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र पाने वाले शिक्षक

सरकारी स्कूलों से चयनित शिक्षक - सुखपाल कौर, प्रिंसिपल, जीएमएसएस-21 - राज्य पुरस्कार, संगीता गुलाटी, जीएमएसएस-19 - प्रशस्ति पत्र, धर्मेंद्र, एचएम, जीएमएचएस -करसान - राज्य पुरस्कार, प्राची मान, जीएमएसएसएस-32सी - राज्य पुरस्कार, कमलजीत कौर, पीजीटी, जीजीएमएसएस -20बी - राज्य पुरस्कार, ऋतु नंगिया, जीएमएसएस-23 एनवाईसी - प्रशस्ति पत्र, सीमा शर्मा, जीएमएसएस-22ए - सुखविंदर कौर, जीएमएसएस-16 - परमिंदर सिंह, जीएमएसएस - 56, सीमा कुमारी, जीएमएसएस-10 - राज्य पुरस्कार, अनुराधा, टीजीटी, पीएमएस जीजीएमएसएस-18, रुपिंदर कौर, जीएचएस-53 - प्रशस्ति पत्र, सेवा सिंह, जीएमएसएस-21सी -सुरिंदर कौर, जीएमएचएस-49 डी - राजवंत कौर, जीएमएसएस-49 - राज्य पुरस्कार, दिनेश, जेबीटी/एनटीटी, जीएमएसएस-23ए, सुरभि, जीएमएसएस-49, नीरज, जीएमएस-एमएचसी, मनीमाजरा - प्रशस्ति पत्र।

Advertisement
×