राजपुरा में वीजा दिलाने के नाम पर 27 लाख की लूट मामले में राजपुरा सदर पुलिस ने मात्र 24 घंटे में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को स्विफ्ट कार और पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित दीपक सैनी अपने भाई को विदेश भेजने के लिए इंस्टाग्राम पर मिले विज्ञापन के जरिये बूटा सिंह के संपर्क में आया था।
बूटा सिंह ने 27.50 लाख में वीजा दिलवाने का वादा किया। 29 अगस्त की रात दीपक पैसे लेकर जशन होटल की पार्किंग में पहुंचा, जहां बूटा सिंह अपने तीन साथियों के साथ मौजूद था। आरोपियों ने पैसे लूटकर दीपक पर गोली चला दी, जो उसे छूकर निकल गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बूटा सिंह, सतवीर सिंह, परविंदर सिंह और गुरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई रकम में से 26 लाख रुपये, एक स्विफ्ट कार और पिस्टल बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।