मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एंट्री लेवल कक्षा में 2525 बच्चों को मिला दाखिला

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 मार्च (हप्र) यूटी शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में 4960 एंट्री लेवल कक्षा की सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 2646 आवदेन जमा हुए थे। जिसमें से 2525 आवदेकों को स्कूल अलॉट कर दिया गया है।...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 मार्च (हप्र)

यूटी शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में 4960 एंट्री लेवल कक्षा की सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 2646 आवदेन जमा हुए थे। जिसमें से 2525 आवदेकों को स्कूल अलॉट कर दिया गया है। लेकिन 121 आवदेकों के फार्म सही ना होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। बाकी खाली सीट को भी आनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने 56 निजी स्कूलों में एंट्री कक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व डीजी समूह की 836 सीटों पर अलॉटमेंट कर दी है। विभाग के पास 2860 आवदेन जमा हुए थे। शिक्षा विभाग की ओर से तीन से चार साल के आयु वर्ग में 761, चार से पांच साल आयु वर्ग में 35 और पांच से छह साल आयु वर्ग में 40 बच्चों को स्कूलों में सीट अलॉट कर दी थी।

Advertisement

14 अप्रैल तक जमा करवाने होंगे दस्तावेज : शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों को 14 अप्रैल तक का समय प्रदान किया गया है। इस दौरान अभिभावकों को अलॉट स्कूल में दस्तावेजों का सेट लेकर उपस्थित होना है। शिक्षा विभाग ने 56 निजी स्कूलों के संचालकों से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व डीजी वर्ग की रिक्त रहने वाली सीटों के बारे में जानकारी प्रदान करने का कहा है ताकि विभाग की ओर से दूसरी काउंसलिंग शुरू की जा सके।

Advertisement
Show comments