मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीटीयू में 25 नई बसों की शुरूआत, इलेक्ट्रिक बस सर्विस से मिलेगी लोगों को सुविधा

चंडीगढ़ में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। चंडीगढ़ को मिलने वाली 25 नई इलेक्ट्रिक बसों में से 15 बसें अब शहर पहुंच चुकी हैं। शेष 10 बसें अगले एक...
इलेक्ट्रिक बसें
Advertisement
चंडीगढ़ में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। चंडीगढ़ को मिलने वाली 25 नई इलेक्ट्रिक बसों में से 15 बसें अब शहर पहुंच चुकी हैं। शेष 10 बसें अगले एक हफ्ते के भीतर चंडीगढ़ पहुंच जाएंगी। सभी बसों के आने के बाद इन्हें सडक़ पर उतारने के लिए औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

यह इलेक्ट्रिक बसें अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनियों पी.एम.आई. इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोल्यूशंस और स्विच मोबिलिटी द्वारा निर्मित की गई हैं। गत 20 नवंबर को शहर में 15 साल पुरानी 84 बसों को हटाए जाने के बाद नई इलेक्ट्रिक बसें लाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

Advertisement

वैट लीजिंग सिस्टम के तहत उठाया कदम

वैट लीजिंग सिस्टम के तहत बसें प्राप्त विशेष रूप से इन बसों को वैट लीजिंग सिस्टम के तहत लिया गया है। इस सिस्टम के तहत चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग को बसों की खरीद पर कोई खर्च नहीं करना पड़ा। इससे न सिर्फ खरीद का खर्च कम हुआ है, बल्कि ड्राइवर की सैलरी और मेंटेनेंस का अतिरिक्त बोझ भी सीटीयू पर नहीं आएगा। एमओयू के अनुसार, इन इलेक्ट्रिक बसों का ड्राइवर बस बनाने वाली कंपनी का होगा और मेंटेनेंस का पूरा खर्च भी कंपनी ही उठाएगी। वहीं, कंडक्टर सीटीयू का होगा। सीटीयू कंपनी को बसों के लिए प्रति किलोमीटर 61 रुपए का भुगतान करेगा।

पहले चरण में 25 बसें, अप्रैल तक शेष 75 बसें सीटीयू को कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त होंगी। इनमें ये 25 बसें पहले चरण की हैं। शेष 75 बसें अगले अप्रैल से पहले शहर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सितंबर 2025 में चंडीगढ़ को 328 और इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की है। फिलहाल शहर में पहले से ही 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। आने वाले महीनों में डीजल से चलने वाली सभी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके बाद सीटीयू की लोकल बस सेवा पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

प्रधुम्न सिंह, डायरेक्टर, सीटीयू चंडीगढ़ ने बताया कि "यह कदम न सिर्फ शहर के प्रदूषण कम करने में मदद करेगा, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी देगा। इलेक्ट्रिक बसों के आने से चंडीगढ़ का पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा।

 

Advertisement
Tags :
इलेक्ट्रिक बस सर्विसइलेक्ट्रिक बसेंचंडीगढ़नई इलेक्ट्रिक बस
Show comments