सीटीयू में 25 नई बसों की शुरूआत, इलेक्ट्रिक बस सर्विस से मिलेगी लोगों को सुविधा
यह इलेक्ट्रिक बसें अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनियों पी.एम.आई. इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोल्यूशंस और स्विच मोबिलिटी द्वारा निर्मित की गई हैं। गत 20 नवंबर को शहर में 15 साल पुरानी 84 बसों को हटाए जाने के बाद नई इलेक्ट्रिक बसें लाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
वैट लीजिंग सिस्टम के तहत उठाया कदम
वैट लीजिंग सिस्टम के तहत बसें प्राप्त विशेष रूप से इन बसों को वैट लीजिंग सिस्टम के तहत लिया गया है। इस सिस्टम के तहत चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग को बसों की खरीद पर कोई खर्च नहीं करना पड़ा। इससे न सिर्फ खरीद का खर्च कम हुआ है, बल्कि ड्राइवर की सैलरी और मेंटेनेंस का अतिरिक्त बोझ भी सीटीयू पर नहीं आएगा। एमओयू के अनुसार, इन इलेक्ट्रिक बसों का ड्राइवर बस बनाने वाली कंपनी का होगा और मेंटेनेंस का पूरा खर्च भी कंपनी ही उठाएगी। वहीं, कंडक्टर सीटीयू का होगा। सीटीयू कंपनी को बसों के लिए प्रति किलोमीटर 61 रुपए का भुगतान करेगा।
पहले चरण में 25 बसें, अप्रैल तक शेष 75 बसें सीटीयू को कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त होंगी। इनमें ये 25 बसें पहले चरण की हैं। शेष 75 बसें अगले अप्रैल से पहले शहर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सितंबर 2025 में चंडीगढ़ को 328 और इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की है। फिलहाल शहर में पहले से ही 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। आने वाले महीनों में डीजल से चलने वाली सभी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके बाद सीटीयू की लोकल बस सेवा पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी।
प्रधुम्न सिंह, डायरेक्टर, सीटीयू चंडीगढ़ ने बताया कि "यह कदम न सिर्फ शहर के प्रदूषण कम करने में मदद करेगा, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी देगा। इलेक्ट्रिक बसों के आने से चंडीगढ़ का पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा।
