Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

211 मामले दर्ज कर 296 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस की स्पेशल ड्राइव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 12 सितंबर(हप्र)

नशे के खिलाफ शुरू की गई स्पेशल मुहिम के तहत पुलिस ने एनडीपीएस के 211 मामले दर्ज कर 296 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी रोपड़ रेंज नीलांबरी जगदले ने बताया कि 17 जून से शुरू हुई इस स्पेशल मुहिम में मोहाली, रोपड़ व फतेहगढ़ साहिब में नश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सवा तीन महीनों में 296 नशा तस्करों को काबू कर उनके पास से 381 किलो 770 ग्राम चूरा पोस्त, 44 किलो 167 ग्राम अफीम, 13 ग्राम स्मैक, 963 ग्राम नशीला पाउडर, 14507 नशीली गोलियां, 1 किलो 746 ग्राम चरस, 1 किलो 397 ग्राम हेरोइन, 50 नशीली दवाई की बोतलें, 61 किलो 347 ग्राम गांजा, 3281 नशीले इंजेक्शन व 3 लाख 95 हजार 450 ड्रग मनी की रिकवरी की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ड्रग तस्करों की 42 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी फ्रीज करवाने के लिए अथॉरिटी को केस भेजे गए हैं और नशा तस्करों की 1 लाख 34 हजार 123 रुपये की प्रॉपर्टी अब तक जब्त कर ली गई है। डीआइजी के मुताबिक एनडीपीएस के जो आरोपी जमानत लेने के बाद संबंधित न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उनकी जमानत रद्द कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

संजय कुमार के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद

डीआइजी ने बताया कि ताजा मामले में 10 सितंबर 2024 को नारकोटिक्स-कम-स्पेशल ऑपरेशन सेल रेंज रोपड़ कैंप मोहाली की टीम के इंचार्ज सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने संजय कुमार उर्फ संजू निवासी विकास नगर मौली जागरां चंडीगढ़ को काबू कर उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं। उसके खिलाफ थाना जीरकपुर में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया। आरोपी से तलाशी दौरान 50 नशीली गोलियां, 2120 नशीले कैप्सूल, 6470 नशीली गोलियां, 36 नशीले टीके व 20 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की गई। जसपिंदर सिंह गिल डीएसपी जीरकपुर ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ पहले भी सेक्टर-39 चंडीगढ़ में एनडीएसपी एक्ट का मामला दर्ज है। डीआईजी ने कहा कि भविष्य में भी पंजाब सरकार व डीजीपी पंजाब की गाइडलाइन के अनुसार नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
×