बरसाती पानी से प्रभावित कई फेजों को बचाने के लिए 200 करोड़ रुपये का खर्चा
मोहाली, 12 मई (निस)
मोहाली नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फेज 5, फेज 4, फेज 3बी2, सेक्टर 70-71, फेज 7 में हर साल बरसात के मौसम के दौरान लोगों के घरों में घुसने वाले पानी और लाखों-करोड़ों रुपये के खराब होते सामान की समस्या के समाधान के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस संबंध में बाकायदा एक सर्वे कराया गया और इसके बाद एक मॉडल तैयार किया गया कि किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों का पानी पटियाला की राओ नदी में छोड़कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है। इस जानकारी को साझा करते हुए मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि मोहाली नगर निगम के पास इतनी बड़ी राशि नहीं है, इसलिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखा है और फंड उपलब्ध होते ही कार्य शुरू करवाकर मोहाली वासियों को बरसाती पानी के कारण हो रहे नुकसान से स्थायी रूप से राहत दिलाई जाएगी।
आज मोहाली नगर निगम की वित्त और ठेका समिति की बैठक के बाद दैनिक ट्रिब्यून से विशेष बातचीत करते हुए मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि इस बैठक में 12 करोड़ रुपये के नए कार्यों के एस्टीमेट पास किए गए हैं जबकि 13 करोड़ रुपये के कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से शहर से संबंधित सीवरेज, फुटपाथ, सड़कों आदि के कार्य शामिल हैं। इस बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, सदस्य जसवीर सिंह मणकू और अनुराधा आनंद, चीफ इंजीनियर नरेश बत्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मेयर अमरजीत सिंह जीतू सिद्धू ने कहा- इस बैठक में बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर भर में डाली गई ड्रेनेज पाइपों में जमी गाद की डीसिल्टिंग करवाने के लिए मोहाली को चार जोन में बांटा गया है।
इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इन सभी पाइपों की सफाई का कार्य बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, इसके अलावा सॉयल कंजर्वेशन विभाग के साथ बातचीत करके मोहाली से गुजरते एन चोए में बड़े स्तर पर खड़े सरकंडों की सफाई का कार्य भी अगले हफ्ते से आरंभ कर दिया जाएगा।