नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की धोखाधड़ी
चंडीगढ़ में अनुबंध के आधार पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को अमरावती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 19 मई को पिंजौर के निवासी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में उसके मित्र कमल किशोर ने उसे बताया कि वह भारत सरकार के अधीन सरकारी कर्मचारी है और उसे भी चंडीगढ़ में ड्राइवर के पद पर नौकरी लगवा देगा। इसके एवज में शिकायतकर्ता से अलग-अलग माध्यम से 2 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन, चंडीगढ़ में ड्राइवर के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार करवाया और बाद में शिकायतकर्ता के लिए चक्कर लगवाता रहा। उसके बाद में आरोपी लगातार टाल-मटोल करता रहा और उसका मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। शिकायतकर्ता की ओर से थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया और जांच आगे बढ़ाई गई। इस मामले में अमरावती चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह की अगुवाई में आरोपी की तलाश की गई, लेकिन वह काफी समय तक पुलिस को चकमा देता रहा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए और संबंधित विभागों से संपर्क कर उनकी पुष्टि करवाई, जिसमें दस्तावेजों को जाली पाया गया। डीसीपी ने बताया कि 23 अक्तूबर को आरोपी कमल किशोर निवासी गांव सूरजपुर, तहसील कालका, जिला पंचकूला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया और उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
