Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खरड़ फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से नीचे गिरे 2 बाइक सवार

मोहाली, 3 फरवरी (हप्र) खरड़ फ्लाईओवर पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार हवा में उछल कर फ्लाईओवर से नीचे गिरे। जमीन पर गिरने से पहले वे बिजली की तारों में फंस गए और बिजली का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
file
Advertisement

मोहाली, 3 फरवरी (हप्र)

खरड़ फ्लाईओवर पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार हवा में उछल कर फ्लाईओवर से नीचे गिरे। जमीन पर गिरने से पहले वे बिजली की तारों में फंस गए और बिजली का जोरदार झटका लगने के बाद जमीन पर आ गिरे। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें दिखाई दे रहा है कि जोरदार टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार पहले पुल की साइड बाउंड्री से उछले, फिर रास्ते में बिजली के तारों पर जा गिरे और फिर खरड़ तहसील कार्यालय के पास फ्लाईओवर के नीचे जमीन पर गिर गए।

Advertisement

यह घटना दो दिन पहले हुई थी, लेकिन किसी भी अस्पताल ने मोहाली पुलिस को दुर्घटना और दो घायल मरीजों के आने की सूचना नहीं दी। घायलों की पहचान खरड़ के गुरु नानक कॉलोनी निवासी पंकज (28) और हरियाणा के जींद के मूल निवासी कृष (19) के रूप में हुई है जो खरड़ में रहते हैं।

Advertisement

सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार राहगीर गगन उन्हें खरड़ के सिविल अस्पताल में लेकर आया था। खरड़ सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उनके शरीर में कई फ्रैक्चर थे, जिस कारण उनकी गंभीर हालत के चलते दोनों घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां कृष की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पूरी घटना फ्लाईओवर के नीचे मुख्य सड़क के किनारे एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक जाम में फंसे कई लोगों ने दोनों व्यक्तियों को बिजली के तारों से टकराने के बाद पुल से नीचे गिरते हुए देखा।

Advertisement
×