मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी डिग्री पर आयुर्वेदिक क्लिनिक चलाने वाले 2 काबू

पंचकूला, 7 जुलाई (हप्र) भारतीय चिकित्सा परिषद सेक्टर-3 द्वारा वर्ष 2022 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्लिनिक संचालन के एक गंभीर मामले में दर्ज एफआईआर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस ने डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में...
Advertisement

पंचकूला, 7 जुलाई (हप्र)

भारतीय चिकित्सा परिषद सेक्टर-3 द्वारा वर्ष 2022 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्लिनिक संचालन के एक गंभीर मामले में दर्ज एफआईआर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस ने डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. वीरेन्द्र कुमार जो कि मूल रूप से पानीपत के रहने वाले है, पर आरोप है कि उन्होंने बिहार के पटना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा संस्थान से अनुभव के आधार पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाया था। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर वे हरियाणा के पानीपत समालखा में आयुर्वेदिक क्लिनिक चला रहे थे, जबकि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, बिहार राज्य के इस संस्थान से जारी प्रमाण पत्र पर हरियाणा में क्लिनिक संचालन मान्य नहीं है।

Advertisement

इन दोनों आरोपियों ने अपने परिचित चन्द्र भूषण चौधरी की मदद से हरियाणा में प्रमाण पत्र का माईग्रेशन और रिन्यूवल करवाया, परंतु संबंधित रिकॉर्ड भारतीय चिकित्सा परिषद सेक्टर-3 के पास उपलब्ध नहीं था, जिससे मामला संदेहास्पद बन गया। मामले की जांच कर रही सेक्टर-21 पुलिस चौकी के इंचार्ज ने की।

Advertisement
Show comments