सुखना चो की सफाई के लिए 2.5 करोड़ मंजूर
जीरकपुर (हप्र) :
आगामी मानसून सीजन के दौरान बाढ़ को रोकने के लिए समय पर कदम उठाते हुए मोहाली प्रशासन ने जीरकपुर क्षेत्र में सुखना चो की सफाई और पुनर्निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। बारिश शुरू होने से पहले परियोजना को पूरा करने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा कार्य आदेशों को मंजूरी दे दी गई है। सफाई परियोजना को नगर परिषद जीरकपुर, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), ड्रेनेज विभाग और इंजीनियरिंग विंग द्वारा संयुक्त रूप से लागू किया जाएगा। सुखना चो, जो सुखना झील से अतिरिक्त वर्षा जल को ले जाता है और भांखरपुर में घग्गर नदी में मिल जाता है, बारिश के दिनों में जीरकपुर के बलटाना और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे को बढ़ाता है। गौरतलब है कि अगस्त 2020 में सुखना झील से अचानक पानी छोड़े जाने से बलटाना में भारी बाढ़ आ गई थी, जिससे एक पुलिस चौकी 8-10 फीट पानी में डूब गई थी और मैरिज पैलेस, नगर निगम के पार्क, दूध डेयरियां और स्थानीय श्मशान घाट क्षतिग्रस्त हो गए थे।