ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूआईपीएस के दीक्षांत समारोह में 170 छात्रों को मिली डिग्रियां

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू) पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसिज (यूआईपीएस) के बी फार्मेसी और एम फार्मेसी के 170 स्नातकों को आज पीयू के लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित 9वें फार्मास्यूटीकल साइंसिज दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान की गईं।...
Advertisement

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)

पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसिज (यूआईपीएस) के बी फार्मेसी और एम फार्मेसी के 170 स्नातकों को आज पीयू के लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित 9वें फार्मास्यूटीकल साइंसिज दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान की गईं। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नाइपर मोहाली के निदेशक प्रोफेसर दुलाल पांडा ने विद्यार्थियों को नवीन विचारों के साथ पेशे में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Advertisement

अनुसंधान एवं विकास केंद्र (आरडीसी) की निदेशक प्रोफेसर मीनाक्षी गोयल ने स्नातक विद्यार्थियों से प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के साथ यूआईपीएस की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद यूआईपीएस की शानदार 81 साल की यात्रा पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई, जिसकी स्थापना 1944 में लाहौर में हुई थी। यूआईपीएस के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। फार्मासिस्टों को फार्मास्यूटीकल आचार संहिता की शपथ फार्मास्यूटीकल विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर कंवलजीत चोपड़ा द्वारा दिलाई गई। 2024 में पासआउट एम.फार्मा की सुश्री रूबल अरोड़ा ने समापन भाषण दिया जिसमें उन्होंने अपने पेशेवर जीवन की उपलब्धियां बतायीं।

Advertisement