पंचकूला के होटल में जुआ खेलते 17 काबू
क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 पंचकूला ने सेक्टर-5 स्थित एक होटल के कमरे में ताश के पत्तों से जुआ खेलने के आरोप में 17 लोगों को दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि होटल के भीतर प्रवेश कर जांच करने पर 17 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगे हाथ काबू किया गया, जिनकी पहचान अनीश वासी चंडीगढ़, दीपक अरोडा चंडीगढ़, अनुराग मोहाली, गोविन्दा रायपुर खुर्द चंडीगढ़, रोहित जिला मोहाली, सारंग खुराना जिला मोहाली, हन्नी कपूर लुधियाना, रोहित पिंजौर, आसु लुधियाना, जितेन्द्र कुमार लुधियाना, सुखपाल सिंह बठिंडा पंजाब, सम्मी लुधियाना, रशमी कुमार सेक्टर-21 पंचकूला, तरुण कुमार उर्फ मोंटी जिला मोहाली, दीपक कालड़ा सेक्टर-21 पंचकूला, राजकुमार दिल्ली व सोनू तनेजा वासी मोहाली के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने 9 ताश की गड्डियां, 81,000 कैश, साथ ही प्लास्टिक की गड्डियां और अन्य जुआ सामग्री भी जब्त की । सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में जुआ अधिनियम 2025 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।