Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छात्रों को 16 साल का पैकेज आफर

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर न्यूक्लियर मेडिसिन के 2025 बैच के एमएससी (न्यूक्लियर मेडिसिन) में सभी 100 फीसदी छात्रों की प्लेसमेंट हो गयी है। छात्रों को हाइएस्ट पैकेज 16.2 लाख प्रति वर्ष और औसत पैकेज 11...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर न्यूक्लियर मेडिसिन के 2025 बैच के एमएससी (न्यूक्लियर मेडिसिन) में सभी 100 फीसदी छात्रों की प्लेसमेंट हो गयी है। छात्रों को हाइएस्ट पैकेज 16.2 लाख प्रति वर्ष और औसत पैकेज 11 लाख प्रति वर्ष आफर हुआ है। न्यूक्लियर मेडिसन प्रोग्राम के एक महत्वपूर्ण और आवश्यक हिस्से के रूप में, छात्रों को फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में नैदानिक ​​इमेजिंग और चिकित्सीय प्रक्रियाओं में प्रशिक्षण मिलता है। छात्रों को एचबीसीएचआरसी, न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में उच्च खुराक चिकित्सा पर विशेष प्रशिक्षण भी मिला, जो इस क्षेत्र में एक प्रमुख तृतीयक कैंसर देखभाल सुविधा है। पीयू की कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा, 'पीयू के शिक्षण संसाधन और वातावरण के साथ-साथ यह बहु-केंद्रीय प्रदर्शन इस पाठ्यक्रम की ताकत और इसके छात्रों में पेशेवर क्षमता को दर्शाता है।' उन्होंने छात्रों के लिए आकर्षक पैकेज के साथ उपयुक्त प्लेसमेंट हासिल करने के लिए निवर्तमान बैच के छात्रों के साथ-साथ संकाय और सहयोगियों को बधाई दी है।
Advertisement

Advertisement
×