15 August : स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्रेनेड साजिश नाकाम, निशाने पर थीं सरकारी इमारतें, पंजाब में बीकेआई के 2 गुर्गे गिरफ्तार
15 August : पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। काउंटर इंटेलिजेंस फिरोज़पुर ने गुप्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित हरविंदर रिंदा के मॉड्यूल की साजिश को ध्वस्त कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरन तारन के गांव भुल्लर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर के गांव रामपुरा निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यूके, अमेरिका और यूरोप में बैठे विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहे थे।
उनका उद्देश्य सरकारी और पुलिस संस्थानों को ग्रेनेड से निशाना बना कर सीमा-प्रदेश में दहशत और अस्थिरता फैलाना था। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एआईजी गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि ठोस खुफिया सूचना के बाद सीआई की टीमों ने तलवंडी भाई में एक गुप्त कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनका रिमांड हासिल कर लिया है और पूछताछ में देश-विदेश के संपर्कों और संभावित लक्ष्यों के बारे में अहम खुलासे की उम्मीद है।
पंजाब पुलिस ने दो दिन पहले ही राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पांच आरोपियों (जिनमें तीन नाबालिग) को गिरफ्तार कर बीकेआई का एक और मॉड्यूल तोड़ा था। इनसे एक हैंड ग्रेनेड और .30 बोर पिस्तौल बरामद हुई थी। पुलिस का मानना है कि यह लगातार होती गिरफ्तारियां संकेत हैं कि सीमा पार से पंजाब के भीतर आतंकी नेटवर्क फिर से सक्रिय करने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं, मगर समय रहते की गई कार्रवाई ने इस बार बड़ा खतरा टाल दिया।