मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

15 August : स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था में बदलाव, 15 अगस्त को चंडीगढ़ के कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन

परेड ग्राउंड, सेक्टर-17 के आसपास 15 अगस्त को ट्रैफिक डायवर्जन
Advertisement

15 August : स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर परेड ग्राउंड, सेक्टर-17 में होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनज़र 15 अगस्त को सुबह 6:30 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर में विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से समय पर निकलने और निर्धारित मार्गों का पालन करने की अपील की है।

यातायात डायवर्जन व बंद मार्ग

Advertisement

बंद/डाइवर्ट सड़कें:

उद्योग पथ (सेक्टर 16/17/22/23 से गुरदियाल सिंह पेट्रोल पंप तक)

पुराना जिला अदालत से शिवालिक होटल

लायंस लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड

सेक्टर 22/23 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 16/17-22/23

सेक्टर 16/23 छोटे चौक से क्रिकेट स्टेडियम चौक

सेक्टर 22-ए मार्केट के सामने सामान्य पार्किंग नहीं होगी।

निर्धारित पार्किंग स्थल

सेक्टर 22-बी पार्किंग

सर्कस ग्राउंड (सेक्टर 17)

नीलम सिनेमा पार्किंग (सेक्टर 17)

मल्टी-लेवल पार्किंग (सेक्टर 17)

बसों का मार्ग परिवर्तन

आईएसबीटी-17 जाने वाली बसें हिमालय मार्ग से होकर जाएंगी।

सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक आईएसबीटी-17 के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान केवल बसों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

सुरक्षा संबंधी निर्देश

आगंतुक सुबह 8:30 बजे तक अपनी सीट पर बैठ जाएं।

प्रवेश द्वार:

विशेष आमंत्रित: गेट 4, 6, 7

आम जनता: गेट 8, 9, 10

मीडिया: गेट 5

फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य।

विशेष आमंत्रित वाहन पर पार्किंग लेबल लगाएं और निमंत्रण पत्र साथ रखें।

प्रतिबंधित वस्तुएं: बैग, हथियार, शराब, ज्वलनशील पदार्थ, काले झंडे, बैनर आदि।

कार्यक्रम समाप्त होने तक सीट पर बैठे रहें और शांति से बाहर निकलें।

Advertisement
Tags :
15 AugustChandigarh NewsChandigarh Route MapDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndependence DayIndependence Day 2025latest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार