मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

14 साल बीते, हाउस में पास होने के बाद भी नहीं बना बैंक्वट हाल

समस्या झेल रही है मनीमाजरा की ढाई लाख की आबादी
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

मनीमाजरा, 1 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

नगर निगम के हाउस में पास होने के बाद भी मनीमाजरा की ढाई लाख से ज्यादा आबादी बैंक्वट हाल को तरस रही है। जिसके चलते लोग अपने बच्चों के शादी विवाह व अन्य समारोह जीकरपुर के महंगे रिसोर्ट में करने को मजबूर हैं।

जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा- किशनगढ़ रोड पर गुरुकुल गलोबल स्कूल के पास खाली पड़ी नगर निगम की कई एकड़ भूमि पर वर्ष 2011 में बैंक्वट हाल बनाए जाने के लिए तत्कालीन भाजपा पार्षद सुनीता चौधरी ने आवाज उठाई थी। जिसे हाउस में पास कर दिया गया, लेकिन बावजूद उसके बैंक्वट हाल नहीं बना जिसके कारण मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी, किशगनढ़ की ढ़ाई लाख से ज्यादा आबादी को बैंक्वट हाल न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा नहीं दे रही समस्याओ की ओर ध्यान : कुरैशी

कांग्रेस के प्रदेश सचिव जलील अहमद कुरैशी ने कहा कि मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी के लोगों को पेश आ रही दिक्कतो को हल करवाने में भाजपा बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मनीमाजरा में आज तक बैंक्वट हाल नहीं बना पाया और लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की इस समस्या का हल शीघ्र करना चाहिए।

बैंक्वट हाल बना तो बढ़ेगा निगम का राजस्व: ढिल्लों

भाजपा नेता बलजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मनीमाजरा इलाके में सरकारी जमीन की कमी नहीं है। यहां पर नगर निगम की जमीन ही बेकार पड़ी है जिस पर अगर बैंक्वट हाल बन जाए तो निगम को हर माह लाखों का राजस्व मिलेगा और लोगों को पंचकूला, जीरकपुर जाकर महंगे दाम पर रिसोर्ट बुक करवाने का झंझट खत्म होगा ।

मनीमाजरा में बैंक्वट हाल होना जरूरी: चंचल

रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोएिशन मनीमाजरा के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि मनीमाजरा इलाके में बैंक्वट हाल होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब इसके अभाव में लोग जीकरपुर में लाखों रुपए देकर महंगे रिसोर्ट में बच्चों की शादी समारोह करने जाते हैु जिसमें समय व पैसा दोनों बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि बैंक्वट हाल यहां जरूर होना चाहिए।

Advertisement
Show comments