राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 120 प्रतिभागियों ने की भागीदारी
उद्घाटन सत्र में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस-चांसलर प्रो. जगदीप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में इस बात पर जोर दिया कि उच्च शिक्षा संस्थानों को ऐसे शैक्षणिक पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है, जहां मापनीय लर्निंग आउटकम्स को संस्थागत विकास का मुख्य आधार माना जाए।
यूजीसी नयी दिल्ली के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. जीएस चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि विकसित होते नैक फ्रेमवर्क के अनुरूप बने रहने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में मजबूत डेटा कल्चर को बढ़ावा देना और साक्ष्य-आधारित डॉक्यूमेंटेशन अपनाना बेहद आवश्यक है। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के धन्यवाद भाषण के साथ खत्म हुआ। कॉन्फ्रेंस को जीजीडीएसडी कॉलेज की आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. मोनिका सचदेवा और इंग्लिश विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर गगनप्रीत वालिया के नेतृत्व में कोऑर्डिनेट किया गया।
