Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 120 प्रतिभागियों ने की भागीदारी

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में शुक्रवार को पीएम उषा स्कीम (रूसा) के तहत 'नैक आउटकम-बेस्ड एक्रेडिटेशन के तहत ट्रांसफॉर्मेटिव क्वालिटी एश्योरेंस : अवसर और चुनौतियां' विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।कॉन्फ्रेंस में विभिन्न उच्च...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में शुक्रवार को पीएम उषा स्कीम (रूसा) के तहत 'नैक आउटकम-बेस्ड एक्रेडिटेशन के तहत ट्रांसफॉर्मेटिव क्वालिटी एश्योरेंस : अवसर और चुनौतियां' विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।कॉन्फ्रेंस में विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से आए विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने नैक के आउटकम-बेस्ड फ्रेमवर्क के तहत गुणवत्ता आश्वासन, मूल्यांकन प्रक्रिया, संस्थागत सुधार और नयी चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। कॉन्फ्रेंस में एकेडमिक्स, पॉलिसी मेकर्स, एडमिनिस्ट्रेटर्स और क्वालिटी एश्योरेंस प्रोफेशनल्स सहित 120 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने उच्च शिक्षा में क्वालिटी एश्योरेंस प्रक्रियाओं के निरंतर विकास और संस्थागत उत्कृष्टता के लिए इसकी आवश्यकता पर जोर दिया।

उद्घाटन सत्र में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस-चांसलर प्रो. जगदीप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में इस बात पर जोर दिया कि उच्च शिक्षा संस्थानों को ऐसे शैक्षणिक पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है, जहां मापनीय लर्निंग आउटकम्स को संस्थागत विकास का मुख्य आधार माना जाए।

Advertisement

यूजीसी नयी दिल्ली के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. जीएस चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि विकसित होते नैक फ्रेमवर्क के अनुरूप बने रहने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में मजबूत डेटा कल्चर को बढ़ावा देना और साक्ष्य-आधारित डॉक्यूमेंटेशन अपनाना बेहद आवश्यक है। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के धन्यवाद भाषण के साथ खत्म हुआ। कॉन्फ्रेंस को जीजीडीएसडी कॉलेज की आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. मोनिका सचदेवा और इंग्लिश विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर गगनप्रीत वालिया के नेतृत्व में कोऑर्डिनेट किया गया।

Advertisement

Advertisement
×