ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरवाला पीएचसी में 113 गर्भवती महिलाओं की जांच

बरवाला, 13 मई (निस) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बरवाला में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम (पीएमएसएमए) के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरवाला क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। कुल...
बरवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला की जांच करते डाक्टर।-निस
Advertisement

बरवाला, 13 मई (निस)

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बरवाला में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम (पीएमएसएमए) के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरवाला क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। कुल 113 गर्भवती महिलाओं ने इस शिविर का लाभ उठाया।

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने महिलाओं की एंटीनेटल जांच के साथ-साथ आवश्यक रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, वज़न इत्यादि की भी जांच की। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व और स्वस्थ प्रसव की दिशा में जागरूक करना था।

चिकित्सकों ने महिलाओं को एनीमिया (खून की कमी) से बचाव और इलाज के बारे में जानकारी दी तथा आयरन, कैल्शियम और पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह दी। साथ ही उन्हें नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच और दवाओं के सेवन के संबंध में भी जागरूक किया गया। इंचार्ज डा. मोहित शर्मा का कहना था कि गर्भावस्था के दौरान समय पर जांच और संतुलित पोषण से न केवल मां बल्कि शिशु का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

Advertisement