किसी ने आर्थिक तौर पर वंचित स्टूडेंट्स को यूनिफार्म, किताबें और स्टेशनरी देकर पढ़ाई में मदद की तो किसी ने बच्चों को पढ़ाने के अपने तरीके में ऐसा बदलाव किया, जिससे उन्हें आसानी से मैथ्स जैसा कठिन विषय समझ आ जाए। किसी ने अपने अनोखे प्रयास से अपने स्कूल को नया रूप देकर बच्चों की संख्या बढ़ाई तो किसी ने दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। शिक्षक दिवस के मौके पर जब ऐसे 11 असाधारण शिक्षकों का सम्मान किया गया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मानव ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित किए गए छठे टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में ट्राईसिटी के अलावा पंजाब और हरियाणा के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
समारोह में राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू मुख्य अतिथि थे, जबकि सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के वाइस चांसलर डॉ. एसके मिश्रा अतिथि के तौर पर मौजूद थे। समारोह में मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना, डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मयंक मिश्रा मौजूद रहे। सतनाम सिंह संधू और डॉ. एसके मिश्रा ने छात्रों को अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करने का आह्वान किया।
इन टीचर्स को मिला सम्मान
टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होने वाले 11 शिक्षकों में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-12 ए पंचकूला के भीम सिंह, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू लुधियाना की रूमानी आहूजा, इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड सेक्टर-26 चंडीगढ़ के राजेश कुमार आर्या, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के डॉ. हरवंश सिंह, जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के प्रोफेसर व पंजाब यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो.जगत भूषण, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर-42 चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर व समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. रंजय वर्धन, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, कोठे इन्दर सिंह वाले, बठिंडा के एलिमेंटरी टीचर व नेशनल अवार्डी राजिंदर सिंह, गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20, चंडीगढ़ की प्रवीण कुमारी, गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-48 की एनटीटी मनिका शर्मा, हंसराज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 पंचकूला की संगीता पोपली, मानव मंगल हाई स्कूल चंडीगढ़ की लाइब्रेरियन सीमा आनंद शामिल हैं। इनके अलावा, श्री गुरु हरकृष्ण मॉडल स्कूल सेक्टर-38 डी की प्रिंसिपल हरप्रीत कौर को समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।