द ट्रिब्यून स्कूल स्वरोत्सव में 11 स्कूलों ने लिया भाग
सेक्टर-29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल द्वारा शुक्रवार को आयोजित स्वरोत्सव-2 के तहत एक अंतर-विद्यालय गायन और संगीत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ट्राईसिटी के ग्यारह से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों की मधुर आवाजें और जोशीले प्रदर्शन एक साथ आए।...
चंडीगढ़ के सेक्टर-29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल में स्वरोत्सव-2 कार्यक्रम के तहत विजेता को सम्मानित किया गया। ट्रिन्यू
Advertisement
सेक्टर-29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल द्वारा शुक्रवार को आयोजित स्वरोत्सव-2 के तहत एक अंतर-विद्यालय गायन और संगीत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ट्राईसिटी के ग्यारह से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों की मधुर आवाजें और जोशीले प्रदर्शन एक साथ आए। इस कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मंडल आरती गिल और सविता गिल उपस्थित रहीं। दोनों ने उत्साह और संगीत प्रतिभा की सराहना की।कार्यक्रम में देशभक्ति/प्रेरक समूह गान श्रेणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ विजेता रहा। एकेएसआईपीएस सेक्टर 45 और गुरुकुल ग्लोबल स्कूल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। सेंट ऐनीज़ कॉन्वेंट स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला। राम भजन (एकल) श्रेणी में, आईएस देव समाज स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। उसके बाद एकेएसआईपीएस सेक्टर 45 दूसरे स्थान पर और सेंट ऐनीज कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर 32सी तीसरे स्थान पर रहा। दिल्ली पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया। प्रिंसिपल रानी पोद्दार ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य चांद नेहरू ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। स्वरोत्सव 2.0 लय, भक्ति और देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठा, जिसने दर्शकों को प्रेरित और मंत्रमुग्ध कर दिया।
Advertisement
Advertisement