Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

10th All India Police Judo Cluster 2025 : पुलिस का जलवा, 17 पदक जीत बढ़ाया मान; महिला खिलाड़ियों का रहा दबदबा

इस प्रतियोगिता में महिला पुलिसकर्मियों ने विशेष रूप से किया बेहतरीन प्रदर्शन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

10th All India Police Judo Cluster 2025 : जम्मू कश्मीर में 8 से 16 अक्तूबर तक आयोजित 10वें ऑल इंडिया पुलिस जुडो क्लस्टर 2025 में चंडीगढ़ पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत और प्रतिभा का लोहा मनवाया। पुलिस की मार्शल आर्ट टीमों ने पेंचक सिलाट, जुडो, वुशु और ताइक्वांडो जैसे मुकाबलों में कुल 17 पदक (6 स्वर्ण, 3 रजत और 8 कांस्य) अपने नाम किए।

महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Advertisement

इस प्रतियोगिता में महिला पुलिसकर्मियों ने विशेष रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया। एल/सी सोनिया और एल/सी सिमरन ने पेंचक सिलाट में दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान खींचा। वहीं एल/सी मनप्रीत और एल/सी ऋतु ने रजत पदक, जबकि एल/सी अंजू कुमारी, एल/सी पूजा और कॉन्स्टेबल अमन सहित अन्य खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते।

Advertisement

खेलवारियों में उपलब्धियां

पेंचक सिलाट – 10 पदक

एल/सी सोनिया (2712/सीपी) – 2 स्वर्ण

एल/सी सिमरन (2713/सीपी) – 2 स्वर्ण

एल/सी मनप्रीत (6081/सीपी) – रजत

एल/सी ऋतु (465/सीपी) – रजत

एचसी अमित (1223/सीपी), एल/सी अंजू (2728/सीपी), एल/सी पूजा (1822/सीपी), कॉन्स्टेबल अमन (2307/सीपी) – कांस्य

जुडो – 4 पदक

कॉन्स्टेबल पर्विंदर (2753/सीपी) – रजत

कॉन्स्टेबल दिवेश (2761/सीपी), एल/सी सवित्री (2726/सीपी), एल/सी ज्योति (2717/सीपी) – कांस्य

वुशु – 2 पदक

कॉन्स्टेबल हरीश (2749/सीपी) – स्वर्ण

एल/सी ऋतु (465/सीपी) – कांस्य

ताइक्वांडो – 1 पदक

एल/सी सोनम (2721/सीपी) – स्वर्ण

कुल पदक तालिका

स्वर्ण रजत कांस्य कुल

06 03 08 17

कोच और मैनेजर की सराहना

इस शानदार प्रदर्शन के पीछे टीम कोच एचसी संदीप कुमार (2806/सीपी) और टीम मैनेजर एचसी संदीप कुंडू (1550/सीपी) का मार्गदर्शन और निरंतर प्रेरणा अहम रही।

Advertisement
×