Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीयू के रीजनल सेंटर होशियारपुर के 100 छात्रों को मिली कैंपस प्लेसमेंट

चंडीगढ़, 26 जून (ट्रिन्यू) पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरी होशियारपुर के रीजनल सेंटर के छात्र को इस वर्ष हाइएस्ट पैकेज 24.79 लाख रुपये सालाना आफर हुआ है। 50 से अधिक भर्ती अभियानों के माध्यम से 100 से अधिक छात्रों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (ट्रिन्यू)

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरी होशियारपुर के रीजनल सेंटर के छात्र को इस वर्ष हाइएस्ट पैकेज 24.79 लाख रुपये सालाना आफर हुआ है। 50 से अधिक भर्ती अभियानों के माध्यम से 100 से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं, जिसमें इंफोसिस, कॉग्निजेंट, चिकमिक, जेनोनस्टैक, टीटी कंसल्टेंट्स, एसएचजे टेक्नोलॉजीज, क्वार्क सॉफ्टवेयर, कोडइनसाइट, जंगलवर्क्स, पेंटारा और इंटेलिपाट जैसी 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, आईटी सेवाओं, कोर इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, बौद्धिक संपदा अनुसंधान और व्यवसाय विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों से ट्यूरिंग, जोश टेक्नोलॉजी, हेकोच और ऑक्सिलियोबिट्स जैसे पहली बार भर्ती करने वाले कर्मचारी भी शामिल थे। रीजनल सेंटर के मुख्य प्लेसमेंट हाइलाइट्स में, इंफोसिस ने विशेषज्ञ प्रोग्रामर (9.5 एलपीए), डिजिटल विशेषज्ञ इंजीनियर (6.5 एलपीए) और सिस्टम इंजीनियर (3.6 एलपीए) सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए 13 छात्रों का चयन किया।

Advertisement

विशेष रूप से, लगभग 23 छात्रों ने डबल प्लेसमेंट हासिल किया। पीयू की कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने छात्रों और प्लेसमेंट टीम को बधाई दी। वहीं पीयूएसएसजीआरसी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) एच.एस. बैंस ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ब्रजेश शर्मा ने इस सफलता के पीछे सामूहिक प्रयासों को श्रेय दिया।

प्लेसमेंट सीजन 2024-25 के टॉप 8 छात्र

प्लेसमेंट सीजन 2024-25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है। अपने असाधारण प्रदर्शन और पेशेवर उपलब्धियों के लिए उभरे छात्रों में काव्या गुप्ता, यशवर्धन ज्ञानी, सौरभ कुमार, हर्ष कुमार, संचिता बस्सी, पुनीत उप्पल, पूजा कुमारी और अभय रैना शामिल हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए प्रभावशाली प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किए।

Advertisement
×