ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

काम के पैसे लेकर लौट रहे मजदूर से 10 हजार लूटे

महीने भर की मजदूरी के पैसे लेकर घर लौट रहे एक मजदूर से एक्टिवा पर आए दो स्नैचरों ने चाकू की नोक पर 10 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी जामिर मोहम्मद, निवासी...
Advertisement

महीने भर की मजदूरी के पैसे लेकर घर लौट रहे एक मजदूर से एक्टिवा पर आए दो स्नैचरों ने चाकू की नोक पर 10 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी जामिर मोहम्मद, निवासी गांव सहौड़ां को काबू कर लिया है जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना फेज-1 में बीएनएस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बलौंगी के बड़माजरा के रहने वाले शिकायतकर्ता शत्रुघ्न ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह दिहाड़ी करता है। वारदात 17 जुलाई रात पौने 9 बजे की है। वह सेक्टर-74 में दिहाड़ी लगाकर आया था। ठेकेदार उनकी महीने की दिहाड़ी का हिसाब 15 से 20 तारीख के बीच करता है। 17 जुलाई को ठेकेदार ने उसे एक महीने के काम के 10 हजार रुपये दिये थ। वह पैसे लेकर मलोया गया था। लौटते समय उसे दो एक्टिवा सवार युवकों ने घेर लिया। उन्होंने पहले उससे बीड़ी मांगी और जब उसने कहा कि उसके पास बीड़ी नहीं है तो उन्होंने उसे गले से पकड़ लिया और थप्पड़ मारे। तभी एक युवक ने चाकू निकालकर उसकी जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस सूत्रों से पता चला कि दोनों आरोपी एक अन्य वारदात को अंजाम देने गए थे जहां वारदात से पहले पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

Advertisement

Advertisement