चंडीगढ़ पुलिस में 10 इंस्पेक्टरों का तबादला
चंडीगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर में कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए। एसपी हेड क्वार्टर मनजीत द्वारा जारी एक ट्रांसफर लिस्ट में 10 इंस्पेक्टरों काे बदला गया। इसके तहत इंस्पेक्टर राम दयाल को सेंट्रलाइज्ड डिटेक्टिव इकाई और कैंटीन से थाना-39 पुलिस स्टेशन का इंचार्ज लगाया गया है। महिला इंस्पेक्टर रीना यादव को पुलिस कंप्लेंट सेल, मोबाइल ट्रैफिक मैनेजमेंट सेल और पुलिस लाइन वूमेन सेल के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग डिवीजन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को एएनटीएफ एसएचओ से सिक्योरिटी विंग में लगाया गया है। इंस्पेक्टर राम रत्न को पुलिस लाइंस से रिजर्व इंस्पेक्टर लाइंस में लगाया गया है। इंस्पेक्टर चिरंजी लाल को थाना-39 से ईओडब्ल्यू में भेजा गया है। महिला इंस्पेक्टर मिन्नी को सीआईडी से थाना सारंगपुर में एसएचओ लगाया गया है। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को ईओपीएस से थाना-26 एसएचओ लगाया गया है। सतविंदर सिंह को क्राइम ब्रांच से क्राइम ब्रांच एसएचओ लगाया गया है। इंस्पेक्टर दविंदर सिंह एसएचओ थाना-26 पुलिस स्टेशन को सीआईडी में भेजा गया है। इसी प्रकार इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह थाना सारंगपुर को एएनटीएफ थाना एसएचओ लगाया गया है।