10 दिन के बच्चे की निजी अस्पताल में संदिग्ध मौत
एक प्राइवेट अस्पताल में जन्म के 10 दिन बाद एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मृतक बच्चे के पिता इंदरप्रीत ने अस्पताल प्रबंधकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले इंदरप्रीत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी संदीप कौर ने 22 जून को सरहिंद के अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए एक लड़के को जन्म दिया। इस दौरान डिलीवरी के बाद दोनों जच्चा-बच्चा की तंदरुस्ती की पुष्टि डॉक्टरों ने की। उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे बाद ही उपरोक्त डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की सेहत बिगड़ने का हवाला देते हुए बच्चे को तुरंत मोहाली के अस्पताल में रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि मोहाली में डॉक्टरों ने बच्चे के साथ मिलने नहीं दिया। लेकिन डॉक्टरों ने 2 जुलाई को बच्चे को मृतक घोषित किया और उन्हें तुरंत साढ़े तीन लाख रुपये जमा करवाने के लिए कहा। पीडि़त इंदरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को शक है कि हमारा बच्चा पहले ही मर चुका था, लेकिन अस्पताल कथित तौर पर मोटे पैसे बटोरने के लिए टाल-मटोल करता रहा। संबंधित अस्पताल की डॉक्टरने कहा कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण बच्चे को मोहाली भेजा गया। कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई।