दिव्यांग का मोबाइल चुराकर खाते से निकाले 1.07 लाख रुपये, आरोपी दबोचा
पंचकूला, 15 जून (हप्र)
साइबर क्राइम थाना सेक्टर-20 की टीम ने दिव्यांग व्यक्ति का मोबाइल चुराकर उसके बैंक खाते से 1,07,800 की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाले मुख्य आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जून को महबूब खान (34) निवासी रामगढ़, थाना चंडीमंदिर ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत देकर बताया था कि वह कम-पढ़ा लिखा होने के साथ-साथ दिव्यांग भी है। वह एक कपड़ों की दुकान में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। गत् 19 अप्रैल को उसका मोबाइल फोन गुम हो गया था, जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी और नई सिम कार्ड निकलवा ली। कुछ समय बाद जब वह बैंक गया, तो पता चला कि उसके खाते से अलग-अलग लेन-देन कर कुल 1,07,800 रुपये की राशि यूपीए के माध्यम से निकाली जा चुकी है।
शिकायत मिलते ही साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 24 घंटे में आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल निवासी रामगढ़, जिला पंचकूला के रूप में हुई है। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने ही शिकायतकर्ता का फोन चोरी किया था और उसके मोबाइल नंबर से जुड़ी यूपीए सेवाओं का दुरुपयोग कर तुरंत खाते से पैसे ट्रांसफर किए थे। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4), 318(4), और 303 के तहत साइबर क्राइम थाना, सेक्टर-20 पंचकूला में मामला दर्ज है।
रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन व निकाली गई रकम बरामद की जाएगी।