Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vodafone Idea : वोडाफोन समूह से 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी वोडाफोन आइडिया

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने वीरवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल वोडाफोन समूह से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (भाषा)

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने वीरवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल वोडाफोन समूह से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Advertisement

वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है। इस बिक्री से मिली धनराशि से लगभग 856 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल की एक बैठक सोमवार, नौ दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के साथ ही वोडाफोन समूह से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2,800 करोड़ रुपये है। वीआईएल में वोडाफोन समूह की 22.56 प्रतिशत, आदित्य बिड़ला समूह की 14.76 प्रतिशत और सरकार की 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Advertisement
×