Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vishal Mega Mart IPO: खुल गया विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ, एक लॉट में 34 शेयर

विशाल मेगा मार्ट ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का लोगो
Advertisement

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा/ट्रिन्यू)

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO) खुल गया है। कंपनी ने 74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। निवेशक एक लॉट में 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Advertisement

सुपरमार्केट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर जारी परिपत्र के अनुसार, बड़े (एंकर) निवेशकों में जिन कंपनियों को शेयर आवंटित किए गए, उनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ शामिल हैं।

कुल मिलाकर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 44 योजनाओं के जरिये हिस्सा लिया, जिनकी सामूहिक हिस्सेदारी बड़े (एंकर) हिस्से की 53.33 प्रतिशत थी। परिपत्र के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट ने 89 कोषों को 78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30.76 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो कि मूल्य दायरे का ऊपरी छोर भी है। इससे लेन-देन का आकार 2,400 करोड़ रुपये हो जाता है।

विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 दिसंबर को अभिदान के लिए खुल गया और 13 दिसंबर को समाप्त होगा। इसके लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरे तय किया गया है।

प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे। साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है।

Advertisement
×