Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Tariff से मची हलचल, भारतीय शेयर मार्केट में वाहन कंपनियों के शेयर में आई गिरावट

US Tariff: टाटा मोटर्स का शेयर छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Advertisement

US Tariff:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपये पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: Trump Tariffs: अमेरिकी टैरिफ से दुनियाभर में मची खलबली, भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं पर पड़ेगा असर

बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया। वाहन कलपुर्जा व घटक विनिर्माताओं में से संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 7.59 प्रतिशत, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 6.69 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 4.28 प्रतिशत तथा एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर में में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपये, शुरुआती कारोबार में 24 पैसे की गिरावट

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ अमेरिका में सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के निर्णय का टाटा मोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा जो अमेरिका को जेएलआर कार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात करती है।''

यह भी पढ़ें: Trump Tariffs: ट्रंप ने आयातित वाहनों पर 25% शुल्क लगाया, कनाडा के PM मार्क कार्नी बोले- यह स्पष्ट रूप से प्रत्यक्ष हमला

ट्रंप ने अप्रैल से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बुधवार को घोषणा की। वहीं मई तक प्रमुख वाहन कलपुर्जों, इंजन व और इंजन के घटक, ट्रांसमिशन व पावरट्रेन घटक, और इलेक्ट्रिकल घटकों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होने की आशंका है।

इस बीच, कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी कायम रही बीएसई सेंसेक्स 427.54 अंक की बढ़त के साथ 77,716.04 अंक पर और एनएसई निफ्टी 135.30 अंक चढ़कर 23,622.15 अंक पर कारोबार करने लगा।

Advertisement
×