मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

The Sky Heights Project: लक्स एस्टेट रियल्टी ने पंचकूला में द स्काई हाइट्स परियोजना की लॉन्च

Lux Estate Realty
परियोजना को लॉंन्च करते कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता व अन्य।
Advertisement

चंडीगढ़, 28 फरवरी (ट्रिन्यू)

लक्स एस्टेट रियल्टी (Lux Estate Realty) ने पंचकूला के सेक्टर-24 में अपनी नई रिहायशी परियोजना द स्काई हाइट्स (The Sky Heights) लॉन्च की। इस भव्य लॉन्च इवेंट का आयोजन चंडीगढ़ स्थित एक होटल में किया गया, जिसमें 400 से अधिक चैनल पार्टनर्स ने भाग लिया।

Advertisement

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता समेत प्रबंधन टीम, निदेशकगण, आर्किटेक्ट्स और कंसल्टेंट्स ने लक्जरी लिविंग को नए आयाम देने की अपनी योजना साझा की। इस परियोजना को निवेशकों और खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 प्रतिशत इन्वेंटरी लॉन्च के साथ ही बुक हो गई।

लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की ओर से लगातार पूछताछ और साइट विजिट्स के शेड्यूल किए जाने की संख्या में तेजी देखी जा रही है। Lux Estate Realty का यह प्रोजेक्ट आधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्जरी होम्स की पेशकश करेगा, जो पंचकूला के प्रीमियम रियल एस्टेट सेगमेंट में एक नया मानदंड स्थापित करेगा।

Advertisement
Tags :
Lux Estate Realty
Show comments