Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टाटा सफारी के 27 साल पूरे, स्टील्थ एडिशन लॉन्च

चंडीगढ़, 22 फरवरी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी टाटा सफारी के 27 साल पूरे होने पर  किया है। यह सिर्फ 2700 यूनिट्स में उपलब्ध होगा और हैरियर व सफारी दोनों मॉडल्स में आएगा। इसकी बुकिंग आज से शुरू हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 22 फरवरी

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी टाटा सफारी के 27 साल पूरे होने पर  किया है। यह सिर्फ 2700 यूनिट्स में उपलब्ध होगा और हैरियर व सफारी दोनों मॉडल्स में आएगा। इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। स्टील्थ एडिशन को मैट ब्लैक फिनिश, आर19 ब्लैक अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी स्टील्थ मैस्कॉट और एक्सक्लूसिव कार्बन-नॉइन थीम इंटीरियर के साथ पेश किया गया है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के CCO विवेक श्रीवत्स ने कहा, "टाटा सफारी ने भारत में लाइफस्टाइल एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था, और स्टील्थ एडिशन इस विरासत को आगे बढ़ाएगा।

Advertisement

आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर्स

✅ वेंटिलेटेड फर्स्ट और सेकंड-रो सीट्स (सिर्फ सफारी में)

✅ 31.24 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

✅ जेबीएल का 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम

✅ वॉयस-असिस्टेड ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

✅ एलेक्सा होम 2 कार रिमोट कनेक्टिविटी

पावर और सेफ्टी

क्रायोटेक 2.0L BS6 फेज 2 टर्बोचार्ज्ड इंजन – 170 PS पावर, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

लेवल 2+ ADAS – 7 एयरबैग, 21 सेफ्टी फीचर्स, 17 फंक्शन्स वाला ईएसपी

Advertisement
×