ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock market crash: बिकवाली के जोर से सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़का, निफ्टी 361 अंक गिरा

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,315.16 अंक गिरकर 78,918.92 पर भी आ गया था
Advertisement

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा)

Stock market crash: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर बृहस्पतिवार को कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तगड़ी बिकवाली होने से जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 361 अंक गिर गया।

Advertisement

विश्लेषकों ने कहा कि इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,190.34 अंक यानी 1.48 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 79,043.74 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,315.16 अंक गिरकर 78,918.92 पर भी आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 360.75 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 पर आ गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "सप्ताह की मजबूत शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से अमेरिकी बाजार में बिकवाली का जोर रहा जिससे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और विवेकाधीन खर्च से जुड़े उपभोक्ता उत्पादों से जुड़े शेयरों में गिरावट आई।"

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से गिरावट के साथ बंद हुईं।

दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) लाभ में रहने वाला एकमात्र शेयर रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार प्रौद्योगिकी कंपनियों में बिकवाली के असर में गिरावट के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 7.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शु्द्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 73.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 230.02 अंक चढ़कर 80,234.08 और एनएसई निफ्टी 80.40 अंक बढ़कर 24,274.90 पर रहा था।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndia EconomyShare Market NewsShare Market UpdatesStock Market Crashकारोबार समाचारभारत अर्थव्यवस्थाशेयर बाजार अपडेटशेयर मार्केट समाचारहिंदी समाचार