ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Market Alert : शेयर बाजार में हलचल : सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का असर

मुंबई, 4 नवंबर (भाषा) : सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों की सतर्क धारणा के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 665.27 अंक गिरकर 79,058.85 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 229.4 अंक...
Advertisement

मुंबई, 4 नवंबर (भाषा) : सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों की सतर्क धारणा के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 665.27 अंक गिरकर 79,058.85 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 229.4 अंक की कमी के साथ 24,074.95 अंक पर खुला।

Stock market turmoil सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कई बड़े नामों के शेयरों में गिरावट आई, जिनमें सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी शामिल हैं। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में कुछ तेजी देखने को मिली।

Advertisement

Stock market turmoil इस बीच, एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिला, जिसमें दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। वहीं, अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को सकारात्मक बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत बढ़कर 74.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। हालांकि, शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे और उन्होंने 211.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। निवेशकों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।

Advertisement
Tags :
EconomyfinanceInvestorsMarketUpdateNiftySensexStockMarketअर्थव्यवस्थानिफ्टीनिवेशकबाजारअपडेटवित्तशेयरबाजारसेंसेक्स