Stock Market शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: सेंसेक्स 270 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 270.77 अंक टूटकर 80,620.25 पर और एनएसई निफ्टी 71.25 अंक गिरकर 24,609.65 पर आ गया।
गिरावट की वजहें क्या हैं?
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में अनिश्चितता : बहुपक्षीय व्यापार साझेदारी को लेकर अस्पष्टता ने निवेशकों की धारणा कमजोर की।
एफआईआई की बिकवाली : सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6,082.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
वैश्विक संकेत कमजोर : एशियाई बाजारों में भी दबाव रहा। जापान, चीन और हांगकांग के सूचकांक लाल निशान में खुले।
किन कंपनियों पर पड़ा असर?
- इटर्नल (पूर्व में जोमैटो)
- इन्फोसिस
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
- आईसीआईसीआई बैंक
- एशियन पेंट्स
कुछ शेयरों में मामूली बढ़त
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- टाटा मोटर्स
- एचसीएल टेक
- भारती एयरटेल
- ट्रेंट
जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई कम्पोजिट, और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए, जिससे वैश्विक निवेश धारणा प्रभावित हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड मामूली 0.04% की बढ़त के साथ 70.07 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जो मुद्रास्फीति की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत देता है।
विशेषज्ञों की राय
एफआईआई की निरंतर बिकवाली और वैश्विक व्यापार तनावों ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया है। मार्केट स्ट्रैटजिस्ट अनिल श्नाह के अनुसार निवेशकों को अब नीति स्तर की स्पष्टता का इंतज़ार है।