ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock Market शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: सेंसेक्स 270 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे

विदेशी निकासी और वैश्विक अनिश्चितता से दबाव
Stock Market News:
Advertisement

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 270.77 अंक टूटकर 80,620.25 पर और एनएसई निफ्टी 71.25 अंक गिरकर 24,609.65 पर आ गया।

गिरावट की वजहें क्या हैं?

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में अनिश्चितता : बहुपक्षीय व्यापार साझेदारी को लेकर अस्पष्टता ने निवेशकों की धारणा कमजोर की।

Advertisement

एफआईआई की बिकवाली : सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6,082.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।

वैश्विक संकेत कमजोर : एशियाई बाजारों में भी दबाव रहा। जापान, चीन और हांगकांग के सूचकांक लाल निशान में खुले।

किन कंपनियों पर पड़ा असर?

कुछ शेयरों में मामूली बढ़त

जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई कम्पोजिट, और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा।

अमेरिकी बाजार सोमवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए, जिससे वैश्विक निवेश धारणा प्रभावित हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड मामूली 0.04% की बढ़त के साथ 70.07 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जो मुद्रास्फीति की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत देता है।

विशेषज्ञों की राय

एफआईआई की निरंतर बिकवाली और वैश्विक व्यापार तनावों ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया है। मार्केट स्ट्रैटजिस्ट अनिल श्नाह के अनुसार निवेशकों को अब नीति स्तर की स्पष्टता का इंतज़ार है।

 

Advertisement
Tags :
FII OutflowGlobal Trade ImpactNifty DownSensex Todayअंतरराष्ट्रीय व्यापार असर Tags: Stock Market Dipएफआईआई ट्रेडिंगनिफ्टी अपडेटशेयर बाजार गिरावटसेंसेक्स लाइव

Related News