Stock Market सेंसेक्स-निफ्टी संभले, एशियाई बाजारों की मजबूती से मिली रफ्तार
मुंबई, 8 जुलाई (एजेंसी) भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद संभले और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। विदेशी निवेश और एशियाई बाजारों में तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को समर्थन दिया। बीएसई सेंसेक्स सुबह 121...
Advertisement
मुंबई, 8 जुलाई (एजेंसी)
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद संभले और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। विदेशी निवेश और एशियाई बाजारों में तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को समर्थन दिया।
Advertisement
बीएसई सेंसेक्स सुबह 121 अंक टूटकर 83,320 पर खुला, लेकिन जल्द ही 86 अंकों की बढ़त के साथ 83,526 तक पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 37 अंकों की गिरावट से उबरकर 25,481 पर कारोबार करता दिखा।
बाजार को सहारा देने वाले कारक
- जापान, चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजार हरे निशान में
- ब्रेंट क्रूड 0.36% गिरकर $69.33 प्रति बैरल
- डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोरी
- एफआईआई ने 321 करोड़ और डीआईआई ने 1,853 करोड़ रुपये की खरीदारी की
स्टॉक्स में हलचल
बढ़त वाले शेयर : कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (जोमैटो), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स
नुकसान वाले शेयर : टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक, ट्रेंट
Advertisement